Tuesday, July 12, 2016

दिल है छोटासा, छोटीसी आशा

Dil Hai Chhota Sa, Chhotisi Asha...

दिल है छोटासा, छोटीसी आशा

दिल है छोटासा, छोटीसी आशा
मस्तीभरे मनकी भोलीसी आशा
चाँद तारों को छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा
 
महक जाऊँ मैं आज तो ऐसे
फूल बगिया में महके है जैसे
बादलों की मैं ओढूँ चुनरिया
झूम जाऊँ मैं बनके बावरिया
अपनी चोटी में बाँध लूँ दुनिया
 
स्वर्ग सी धरती खिल रही जैसे
मेरा मन भी तो खिल रहा ऐसे
कोयल की तरह गाने का अरमां
मछली की तरह, मचलूँ ये अरमां
जवानी है लाई रंगीन सपना...

No comments: